शिशु मन्दिर के आचार्याें का एक दिवसीय आचार्य सम्मेलन सम्पन्न

शिशु मन्दिर के आचार्याें का एक दिवसीय आचार्य सम्मेलन सम्पन्न

कालापीपल:(बबलू जााायसवाल)सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मालवा प्रांत द्वारा संचालित ग्राम भारती शिक्षा समिति के विभिन्न ग्रामों में संचालित शिशु मन्दिरों में अध्यापन कराने वाले शिक्षकों का एक दिवसीय आचार्य सम्मेलन नगर के सरस्वती शिशु मन्दिर कालापीपल में आयोजित किया गया। सम्मेलन में शैक्षिक गुणवत्ता सुधार हेतु शिक्षण कौशल पर प्रांतीय सहसचिव धनसिंह धनगर, विभाग समन्वयक विष्णु नारोलिया, जिला समिति कोषाध्यक्ष रामस्वरूप मनावत, जिला प्रमुख महेन्द्र वर्मा, वर्ग संयोजक प्रथ्वीसिंह राजपूत का मार्गदर्शन मिला। सभी प्रशिक्षकों को शिक्षा में नवाचार, बाल केन्द्रित शिक्षा, बालकों के सर्वांगीण विकास हेतु आचार्य की भूमिका पर मार्गदर्शन दिया गया। साथ ही सभी शिक्षकों द्वारा शैक्षिक गुणवत्ता सुधार हेतु विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई। उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यालय लसूड़्ल्या मलक, खरदौन कलाॅ एवं अरनिया कलाॅ विद्यालय को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर ग्राम भारती पदाधिकारी हरिसिंह राजपूत, नंदकिशोर गोयल, नरेश जामलिया, जीतमल प्रजापति, रघुनंदन मेवाड़ा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आचार्य कमलेश शर्मा ने किया एवं आभार प्रधानाचार्य इंदरसिंह परमार ने माना।