मिसेस फेब इंडिया चुनी गई संगीता ठाकुर
फेब इंडिया कम्पीटिशन इंदौर में आयोजित हुआ
आशीष गुप्ता
सीहेार। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में भारत का मशहूर फेब इंडिया ब्युटि पेजेंट
कम्पीटिशन ट्रेजर ऑइसलेंड मॉल में आयोजित हुआ। कम्पीटिशन में देश भर की सात सौ से अधिक महत्वाकांक्षी मॉडल्स ने ऑडिशन दिया। इस कम्पीटिशन में सीहोर की महत्वाकांक्षी मॉडल संगीता ठाकुर पहले और दूसरे राउंड में मिसेस फेब इंडिया फस्ट रनर अप चुनी गई। इस राउंड में अन्य मॉडल्स भी शामिल रहंी।
कम्पीटिशन के ऑडिशन 23 नवंबर को भोपाल और 24 नवंबर को इंदौर शहर के रिलाइन्स ट्रेंड स्टोर में आयोजित किए गए थे। जिस में महत्वाकांक्षी मॉडल्स के साथ सीहोर की बहू संगीता ने भी ऑडिशन दिया था। कम्पीटिशन के लिए करीब 4 हजार से भी ज़्यादा ऑनलाइन मॉडल्स एंट्रीज़ में से कुल सात सौ मॉडल्स चुनी गई थी। इससे पहले कम्पीटिशन देश के मुंबई, पुणे, सूरत, अहमदाबाद, नागपुर, रायपुर, जयपुर जैसे कई बड़े शहरों में सफलतापूर्वक हो चुका है। जिसे वहाँ के लोगों का खूब प्यार और सम्मान भी प्राप्त हुआ है। आयोजन फ़ैशन के क्षेत्र में मशहूर फेब इंडिया के द्वारा किया गया है जो अपने सूक्ष्म और निष्पक्ष निर्णय के लिए जाना जाता है। कुल मिलकर 70 प्रतियोगियों को मध्य प्रदेश के ग्रेंड फिऩाले के लिए चुना गया था।
सीहेार बहू है श्रीमति ठाकुर
मिसेस फेब इंडिया फस्ट रनर अप चुनी गई संगीता ठाकुर मूलरूप से ग्रहणी है उनके पति मोहित सिंह ठाकुर का शहर में बिजनेस है। श्री ठाकुर स्टेशन रोड सुभाष नगर सीहोर में निवासरत है। श्रीमति ठाकुर ने टेलेंट राउंड, फिजिकल राउंड और मिसेस पॉपुलर में भी टॉप किया है। श्रीमति ठाुकर ने बीकॉम किया।
ऐसी हुई फ़ाइनल की तैयारी-
श्रीमति ठाकुर ने बताया की इस शो में सभी 70 फाइनलिस्ट को जाने माने कोरियोग्राफर वैशाली वर्मा ने इंटरेक्टिव वर्कशॉप के जरिये ग्रेंड फिऩाले के लिए तैयार किया। इस वर्कशॉप में राउंड, रैम्प वॉक जैसी फील्ड में ट्रेनिंग दी गई।
जिस में फाइनलिस्ट को पार करना था जिसके बाद सिर्फं 3 लोगों को खिताब का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
सीहोर की बहू ने भारत के सबसे मशहूर ब्युटि पेजेंट कम्पीटिशन में बिखेरा जलबा