प्रिया,ज्योती,सपना का नेशनल मे  चयन

प्रिया,ज्योती,सपना का नेशनल मे  चयन
कालापीपल:(बबलू जायसवाल)
शालेय शिक्षा विभाग द्वार सीनियर  बालिका का व्हालीवाल का नेशनल का आयोजन तमिलनाडु के धरमपुरी मे 21 से 25 दिसंबर तक आयोजित किया जायेगा ।जिसमें मध्यप्रदेश की टीम मे उज्जैन संभाग से शाजापुर जिले से कालापीपल विकास खंड से सहारा पब्लिक स्कुल की कु प्रिया पिता रोहित राजपूत, ज्योती मेवाडा पिता राकेश मेवाडा, सपनामारण पिता बलराम मारण का चयन हुआ है।पहले प्रिनेशनल कैंप मे भाग लेंगे जिसमें खेल की बारिखिया सिखाई जायेगी ।ये कैंप विदिशा मे 14 दिसंबर से लगेगा।ये प्रिया राजपूत का आठवां नेशनल है।सपना का पांचवा व ज्योती का सातवां नेशनल है।बधाई दी जिला खेल अधिकारी बी सी कटारिया ,सहारा प्रबंधक मनोज दुबे, प्राचार्य आर पी वाजपेई, मुकेश दुबे, विवेक वैजापुरकर, महेन्द्र तोमर,शिवभरोस सिंह, बी एस कराडा,बी एल गोयल,बर्जेश शर्मा,  धर्म सिंह वर्मा, कमल परमार, देवेन्द्र परमार, अरूण शर्मा, पुर्व संरपच दिनेश शर्मा, विशाल शर्मा, निलेश शर्मा, वरूण गांधी, धीरज सोनी, संजय जायसवाल, राकेश सोनी, मुकेश शर्मा, राम  सिंह, विशाल शर्मा, मिकलेश सर,रोनक सोनी श्रीकान्त यादव ने बधाई दी ।