न्यू ऑल ह्यूमन स्कूल हुआ खेलकूद समारोह का आयोजन
सीहोर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी न्यू ऑल ह्यूमन स्कूल कस्बा में विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को क्रिकेट, खो-खो, कबड्डी, चेयर, रेस स्पून रेस व विभिन्न प्रकार के खेलों में भाग लिया। क्रिकेट का फाइनल न्यू ऑल ह्यूमन स्कूल टीम ए व टीम बी के बीच में हुआ। जिसमें न्यूअल ह्यूमन स्कूल टीम बी विजेता रहीं। इसी प्रकार खो खो के फाइनल में सीनियर लड़कियों की टीम ने जूनियर बालिकाओं की टीम को हराया। इसी प्रकार दौड़ प्रतियोगिता में चम्मच दौड़ प्रतियोगिता और कबड्डी के फाइनल कराए गए। जिसमें स्कूल के छात्रों व पालकगण ने बच्चों के खेल का आनंद लिया व उनका उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर हर बार की तरह स्कूल के कार्यक्रमों में उपस्थित होने वाले और विद्यार्थियों को पूर्ण सहयोग करने वाले पार्षद कपिल कुशवाह के साथ इरशाद पहलवान, साजिद शाह, स्कूल के संस्थापक मोहम्मद नबी खान, मास्टर नोशै मियां, स्कूल स्टाफ जुबेर, मोहम्मद अनस, मोहम्मद यासिर, तरुण राठौर, अफरोज़ मैडम, मैडम पूनम, मैडम नाइमा, मैडम इंशा, मैडम निक्की, रवि सर, महेंद्र सर, तरन्नुम मैडम, ताहिरा मैडम, अल्फिया मैडम सहित बड़ी संख्या में पालक गण उपस्थित थे।
न्यू ऑल ह्यूमन स्कूल हुआ खेलकूद समारोह का आयोजन