मैराथन दौड़ का हुआ अयोजन

मैराथन दौड़ का हुआ अयोजन
 
कालापीपल:( बबलू जायसवाल)
स्व.धर्मेंद्र विश्वकर्मा की द्वितीय पुण्यतिथि पर दीपक पटेल मित्र मंडल अरनियाकला द्वारा युवा मैराथन का आयोजन किया गया सर्वप्रथम अतीथीयो द्वारा स्वर्गीय धर्मेन्द्र विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित  किया पुर्व विधायक डॉ बाबुलाल वर्मा व सरपंच दुर्गा प्रसाद सोनानिया द्वारा हरी झंडी दिखाकर मैराथन  का  शुभारंभ किया  जिसमें क्षेत्र के 110 युवाओं ने भाग लिया अरनियाकला से 5 किमी दूर अमलाई ग्राम तक दौड़ की गई जीसमे प्रथम पुरस्कार ₹5100रु. की राशि  नरेंद्र राजपूत निवासी जेठडा ने जीती तथा द्वितीय विजेता विशाल पांडे  तृतीय नीरज सोलंकी चतुर्थी यशपाल मेवाड़ा पचंम राजेश वर्मा रहे कार्यक्रम में प्रहलाद शर्मा कमल पटेल सहित अनेक लोग उपस्थित थे