माल सहित दो आरोपियों को किया पुलिस ने गिरफ्तार
कालापीपल:(बबलू जायसवाल) पुलिस अधीक्षक शाजापुर पंकज श्रीवास्तव के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामशरण प्रजापति तथा एसडीओपी सुजालपुर विजय शंकर द्विवेदी के मार्गदर्शन में मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर आरोपी की धड़ पकड़ की जाने पर आना कालापीपल पुलिस द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल व चोरी की दो विद्युत मोटर एवं हथियार सहित दो आरोपी को गिरफ्तार में करने में सफलता अर्जित की दिनांक 4 12 2019 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर घटनास्थल कुरावर रोड कोड़ी जोड़ पर आरोपी गण किस्मत खान पिता सईद खान उम्र 23 साल जाति मुसलमान निवासी ग्राम खरगोन खुर्द वाह अशरफ का पिता लतीफ खान उम्र 19 साल निवासी ग्राम खरगोन खुर्द को गिरफ्तार किया गया जिनके पास एक छोरी वह एक लोहे की वक्का होना पाया गया जिनसे एक चोरी की मोटर साइकल बजाज प्लैटिना एवं दो विद्युत मोटर जप्त की गई आरोपी के गिरफ्तार किया जाकर अपराध क्रमांक 371, 19 धारा 379 क्रमांक 372, 19 धारा 379 आईपीसी मशरूम होने से जप्त किया गया अपराध क्रमांक 374 , 19 25 आम सेट अपराध क्रमांक 375 , 19 पंजीकृत कर अनुसंधान में लिया गया उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी रमेश चंद आवासिया के निर्देश में सुरेंद्र नागर आर अशोक आर 524 धनपाल काका विवेक गोस्वामी आरक्षक जितेंद्र आरक्षक वेद प्रकाश परमार अमित पटेल योगेंद्र विजय धनगर सभी की महत्वपूर्ण भूमिका रही कालापीपल थाने की साझेदारी के साथ कार्यों को अंजाम दिया