कृषक पुत्र सचिन दांगी ने किया जिले का नाम रोशन असिसटेंट लोको पायलेट में हुआ चयन

कृषक पुत्र सचिन दांगी ने किया जिले का नाम रोशन
असिसटेंट लोको पायलेट में हुआ चयन
सीहोर। सीहोर मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम सिराड़ी निवासी स्व.हेमसिंह के पुत्र सचिन दांगी का असिसटेंट लोको पायलेट में चयन हुआ है। स्थानीय इंग्लिशपुरा में स्थित अभ्यास ऐकेडमी के संचालक देवेन्द्र सिंह मेवाड़ा ने बताया कि सचिन दांगी एक गरीब परिवार से है, उनके माता-पिता की पहले से ही बीमारी के चलते स्वर्गवास हो गया था। तभी पारिवारिक जिम्मेदारी भी सचिन के ऊपर ही आ गई, इसके पश्चात भी सचिन के द्वारा अभ्यास ऐकेडमी में कड़ी मेहनत व लगन से असिटेंट लोको पायलेट की तैयारी की और उसने सफलता हासिल कर रेल्वे में असिटेंट लोको पायलेट में चयन लिया। इसका श्रेय सचिन ने  अभ्यास ऐकेडमी के शिक्षकों को दिया है, जिन्होने कड़ी मेहनत से एवं सचिन की विपरीत परिस्थिति में उसका साथ दिया और सचिन को एक महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त करवाया। सचिन के चयन होने पर उनके परिजनों व अभ्यास ऐकेडमी परिवार ने उनको बधाइ व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।