जिसमें जनपद पंचायत कालापीपल की समस्त ग्राम पंचायत में सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सामाजिक एनिमेटर के माध्यम से मनरेगा के कामों का भौतिक मौखिक तथा दस्तावेजी सत्यापन होगा जोकि लोक निगरानी किए जाने की एक निरंतर प्रक्रिया है।सामाजिक अंकेक्षण से योजना में पारदर्शिता एवं जवाबदेही में वृद्धि ग्राम सभा में भागिदारी स्थानिय लोगों की क्षमता में विकास योजना के फीडबैक के लिए मंच उपलब्ध होना सामाजिक अंकेक्षण का मुख्य उद्देश्य हैं।
वहीं पर शाजापुर जिला पंचायत नरेगा आॅडिटर (पी ओ) कमलेश पाटीदार के नेतृत्व में जनपद पंचायत कालापीपल के अंतर्गत आने वाली समस्त ग्राम पंचायत में ग्राम सामाजिक एनिमेटर द्वारा सत्यापन किया जा रहा है ।
कालापीपल जनपद कि समस्त ग्राम पंचायतो मैं सामाजिक अंकेक्षण पर विशेष ग्रामसभा तारीख /04/01/2020 से होने जा रही है।जिसमें ग्राम पंचायत कोठरी में विशेष ग्रामसभा 14/01/2020 वी.एस.ए.टीम देवराज परमार,लखन सिंह चंदेल,चांँद सिंह मेवाड़ा,सरपंच अखलेश मेवाडा,सचिव मुरलीधर शर्मा, ग्राम रोजगार सहायक धनपाल मेवाड़ा, उपस्थित रहेंगे।