खोज यात्रा कर अभिभूत हुए बच्चे

खोज यात्रा कर अभिभूत हुए बच्चे... 


 कालापीपल:(बबलू जायसवाल)प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय लसूडल्या पातला के बच्चों ने खोज यात्रा की शासन की योजना अनुसार इस वर्ष इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय भोपाल वन विहार एवं भोजपुर की खोज यात्रा की
इस यात्रा के दौरान वन विहार में राष्ट्रीय पशु बाघ, भालू , मगरमच्छ , बतख ,लकड़बग्घा ,मोर व अजगर इत्यादि जानवरों को रूबरू देखा तथा इसके पश्चात  इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में मानव सभ्यता से जुड़ी हुई प्राचीन सामग्री ,रहन-सहन का माहौल और भी अन्य कई ऐसे अनछुए पहलुओं को जाना जो मानव के भूतकाल मे चलन में थे। सन् 1977 में स्थापित यह संग्रहालय अपने मुक्ताकाष एवं अंतरंग प्रदर्षनियों के माध्यम से काल एव स्थल के संदर्भ में मानव जाति की समेकित गाथा को प्रस्तुत करता है। मुक्ताकाष प्रदर्षनियों में जनजातीय आवास, तटीय गाँव, मरूगाँव, हिमालयीन ग्राम, मिथक वीथी तथा पारंपरिक तकनीक षामिल हैं,
जिन्हें हमारे पूर्वज या हमारे जन्मदाता उपयोग करते थे एवं धीरे-धीरे संस्कृति का विकास होने से सुधार होते गए 
संग्रहालय मे वीथी संकुल,अंतरंग संग्रहालय में मानव जैविकी तथा सांस्कृतिक उद्विकास और विविधताओं से संबद्ध विभिन्न विषयों पर 13 दीर्घाएं दर्षकों के विषेष आकर्षण हैं।
इसके पश्चात भोजपुर मे 11 वी शताब्दी में बना शिव मंदिर मे विशाल शिवलिंग के दर्शन कर बच्चे खुश हुए।