खेल और राजनीति के सबसे बड़े खिलाड़ी असलम शेर खां ने केन्द्र सरकार पर साधा निशाना

आशीष गुप्ता


अग्रसोच न्यूज़


सीहोर। गुरुवार को शहर के चाणक्यपुरी स्थित एक निजी होटल में हुई पत्रकारवार्ता में खेल और राजनीति के सबसे बड़े खिलाड़ी के रूप में देश में चर्चित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री असलम शेर खां ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार पूरी तरह फ्लाप शो हो गई है। देश की जनता का ध्यान भटकाने के लिए इधर-उधर के मुद्दों को लेकर आ रही है। उन्होंने अर्थव्यवस्था में मंदी, जम्मू-कश्मीर के हालात और असम में एनआरसी से लाखों लोगों के बाहर होने के मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि इस सरकार के दूसरे कार्यकाल में शासन व्यवस्था चरमरा गई है। काला धन के मोर्चे पर भी मोदी सरकार पूरी तरह फेल हो गई। मोदी सरकार ने दावा किया था कि यदि वे काला धन विदेशों से ले आते हैं तो सभी गरीबों के खाते में 15-15 लाख रुपये जमा होंगे। न तो आज तक काला धन का पता चला और न हीं गरीबों के खाते में 15 लाख रुपये आए हैं। दूसरे कार्यकाल में सिर्फ तानाशाही चल रही है। उन्होंने वर्तमान में भाजपा की केन्द्र सरकार के लिए तीन शब्द- दमन, अत्याचार और अराजकता इस सरकार की कहानी बयां करते हैं। आर्थिक विकास की दर पांच फीसदी है। आज देश की अर्थव्यवस्था की बुनियाद कमजोर हो चुकी है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की जमकर तारीफ की
इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में कमलनाथ सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने के बाद माफियाओं से लेकर गुंडे-बदमाशों में दहशत का वातावरण है, सरकार के एक साल पूरे होने पर जनता से किए वचनों को सरकार ने पूरा किया है। वहीं केन्द्र की भाजपा सरकार प्रदेश के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्होंने इस मौके पर कहा कि वह पार्टी के निष्ठावान सेवक है और पार्टी ने उनको समय-समय पर जो भी जिम्मेदारी दी है, उसको उन्होंने पूरी मेहनत के साथ पूरा किया है। गुरुवार को आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान वरिष्ठा समाजसेवी अब्दुल रशीद खान और कांग्रेस के मीडिया प्रभारी संतोष सिंह आदि मौजूद थे।