कांग्रेसजनों ने केन्‍द्रीय पर्यवेक्षक डॉ. अजय उपाध्‍याय का सॉल-श्रीफल-पुष्‍पा माला पहनाकर स्‍वागत कर अध्‍यक्ष की दावेदारी पेश की  

कांग्रेसजनों ने केन्‍द्रीय पर्यवेक्षक डॉ. अजय उपाध्‍याय का सॉल-श्रीफल-पुष्‍पा माला पहनाकर स्‍वागत कर अध्‍यक्ष की दावेदारी पेश की



सीहोर। 14 दिसंबर को दिल्‍ली में भारत बचाव रैली को सफल बनाने तथा सीहोर में कांग्रेस अध्‍यक्ष के खाली पड़े पद पर नियुक्ति के लिए रायशुमारी करने रविवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव डॉ. अजय उपाध्‍याय पर्यवेक्षक के रूप में सीहोर जिला मुख्‍यालय पहुंचने पर सतीश यादव मित्रमण्‍डल द्वारा सैकड़ाखेड़ी बायपास पर सॉल-श्रीफल-पुष्‍पमाला पहनाकर गर्मजोशी से स्‍वागत किया तथा बस स्‍टैण्‍ड स्थित कांग्रेस दफ्तर में बंद कमरे में सीहोर जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष की दावेदारी पेश की। सतीश यादव ने पार्टी महासचिव तथा पर्यवेक्षक श्री उपाध्‍याय से आग्रह किया कि पार्टीहित की बात हो या जनहित की जनता के विकास की बात हो या अधोसंरचना के विकास की सीहोर जिले में वर्षो से पूर्व मुख्‍यमंत्री कांग्रेस नेता श्री दिग्विजय सिंहपूर्व राज्‍यपाल कांग्रेस नेता डॉ. अजीज कुरैशी जी व प्रदेश व केन्‍द्रीय नेतृत्‍व के दिशा निर्देशो एवं पार्टी की रीतिनीतियों के अनुरूप ही सीहोर जिले में वर्षो से कांग्रेस पार्टी का काम करते चले आ रहे वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता कुतुबुद्दीन शेख,सईदलाला मंसूरी या स्‍वयं सतीश यादव को सीहोर जिला कांग्रेस जिलाध्‍यक्ष बनाया जाय । जिस पर केन्‍द्रीय पर्यवेक्षक डॉ. अजय उपाध्‍याय ने सतीश यादव की बात पर शीघ्र ही सीहोर में जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष नियुक्ति करने की बात कही है । इस अवसर पर कांग्रेस नेता वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता कुतुबुद्दीन शेखएडवोकेड सतीश यादव,सईदलाला मंसूरीमेहमूद अलीडाक्‍टर अफसर मलिक,चैतन शर्माविकास जोशीअटल यादवअंकुरसक्षम यादवअवधनारायणदिनेश पटेलमोहित यादवसंदीप यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे