कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष नईम नवाब ने स्वयं उपस्थिति होकर कराया खाद का वितरण

कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष नईम नवाब ने स्वयं उपस्थिति होकर कराया खाद का वितरण
सीहोर। नईम नवाब के द्वारा सीहोर जिले के एमपी एग्रो से किसानों को शासकीय दर पर भरपूत मात्रा में खाद का वितरण कराया गया एवं अग्रसेन ट्रडर्स से भी शासकीय दर पर खाद का वितरण कराया गया। साथ ही जिले सोसायटियों में भी पर्याप्त मात्रा में खाद भेजा गया, जिससे किसानों सुलभता के साथ खाद प्राप्त हो रहा है। उन्होने आगे बताया कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री कमलनाथ के प्रयासों से निंरत रेक के द्वारा खाद की आपूर्ति की जा रही है, दिनांक 12 और 13 तारिख को भी पर्याप्त मात्रा में खाद प्रत्येक सोसायटी एवं अनुबंधित दुकानों पर शासकीय दर पर किसानों सुगमता के साथ पर्याप्त मात्रा में खाद का वितरण किया जावेगा। बिना कोई परेशानी के किसानों को खाद मिलने पर किसानों प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सीहोर जिला प्रभारी मंत्री आरीफ अकील का आभार व्यक्त किया है और नईम नवाब के प्रयासों की सराहना की है।  खाद वितरण के पुरे समय नईम नवाब अपने कांग्रेस कार्यकर्ता ओम सोनी, राजेन्द्र् नागर, आशीष गुप्ता, नवेद खान, राजेन्द्र ठाकुर, विनोद नागर, रेहान नवाब, जावेद खान के साथ उपस्थित रहे।