एक शाम खाटू वाले के नाम भजन संध्या 14 दिसंबर को
सीहोर | आगामी 14 दिसंबर 2019 दिन शनिवार समय रात्रि 8:00 बजे से स्थानीय राजा बाग स्थित डॉ बीके चतुर्वेदी के घर के समक्ष श्री श्याम सरकार सेवा समिति सीहोर द्वारा एक शाम खाटू वाले के नाम भजन संध्या आयोजित कि जा रही है। जिसमें खाटू श्याम की महिमा व भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सीहोर के भजन गायक सचिन चेतन गुप्ता द्वारा भजनों की प्रस्तुति देंगी। आयोजन समिति के पवन गुप्ता ने बताया कि आयोजन को लेकर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं इस अवसर पर बाबा का मनमोहक सिंगार ,56 भोग, अलौकिक ज्योति के दर्शन,
फूलों और इत्रों की वर्षा की जाएगी साथ ही भजन गायक श्री सचिन गुप्ता द्वारा बाबा श्याम की महिमा की कथा का वर्णन भी किया जाएगा आयोजन को लेकर शाम प्रेमियों द्वारा तैयारियां प्रारंभ कर अंतिम रूप दीया जा रहा है आयोजन में महिलाओं के बैठने की अलग से व्यवस्था की जाएगी
एक शाम खाटू वाले के नाम भजन संध्या 14 दिसंबर को