आशीष गुप्ता
सीहोरl
जिला फुटबाल संघ के तत्वाधान में स्थानीय चर्च मैदान पर चल रही बेबी लीग प्रतियोगिता के दूसरे दिन फुटबाल संघ के अध्यक्ष ष्शशांक सक्सेना जी ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडियों को पुश्पमाला पहनाकर स्वागत किया। दूसरे दिन केंद्रीय विदयालय विरूद्ध रवींद्र विदया भारती के बीच मैच खेला गया। जिसमंे केंद्रीय विदयालय 2 गोल से विजयी रही। दूसरा मैच टैगौर विरूद्ध सेंट एनीस केें बीच खेला गया जिसमें सेंट एनीस 2-0 से विजयी रही। तीसरा मैच पुश्प बाल विदया मंदिर सीहोर एकेडमी से विजयी रही। जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष ष्शशांक सक्सेना जी ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर खिलाडियों को संबोधित किया कि देश और प्रदेश को गौरवांन्वित करना है तो संघर्श करना होगा। सफलता आपके कदम चूमेगी। एक दिन आप जैसे खिलाडियों के बीच में से ही सुनील छेतरी और वाइचिंग भूटिया जैसे खिलाडी निकलेंगे। इस प्रतियोगिता में 12 टीमें भाग ले रही हैं। जिसमें से हम 60 खिलाडियों का चयन किया जा रहा है। जिनको हम पूरी खेल सामग्री उपलब्ध करायेंगे। जिनको प्रतिदिन नियमित अभ्यास कराया जायेगा। जिससे आप देश प्रदेश एवं जिले को गौरवान्वित करेंगे। आप मन लगाकर अच्छा खेलें और अच्छा पढें जिससे आपका भविश्य उज्जवल हो।