अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन के लिए 5 दिसंबर तक होंगे पंजीयन

अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन के लिए 5 दिसंबर तक होंगे पंजीयन


 आशीष गुप्ता सीहोर


 | मुरैना अखिल भारतीय अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन शहर के जीवाजी गंज स्थित टॉउन हॉल में 21-22 दिसंबर को किया जाएगा। इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए युवक-युवतियों का पंजीयन प्रारंभ कर दिए गए है तथा पंजीयन कार्य 5 दिसंबर तक किया जाना निर्धारित किया गया है। परिचय सम्मेलन अध्यक्ष सतीश अग्रवाल ने बताया कि आयोजन समिति द्वारा बीते दिनों राजस्थान के धौलपुर, मनिया के अलावा जौरा, कैलारस, सुजरमा, रामपुरकलां, झुण्डपुरा, भिंड जिले के मेहगांव, गोहद आदि कस्बों में गांव-गांव जाकर न केवल जनसंपर्क किया है, बल्कि पंजीजन की कार्रवाई तेजी से की जा रही है। पंजीयन करने के लिए भी एक कमेटी गठित की गई है। बताया गया है कि वाट्सएप के माध्यम से भी युवक-युवतियों के पंजीयन किए जा रहे हैं। अग्रवाल समाज के अशोक गुपता, नरेश अग्रवाल, मुरारीलाल सिंघल, विनोद मंगल, रामलखन गोयल, रमेश गर्ग, शिवचरण गोयल, दिनेश मंगल, पवन मंगल, महेशचंद मंगल, महेश पंसारी, डॉ. राधेश्याम बंसल, मुरारीलाल गोयल आदि ने समाजबंधुओं से परिचय सम्मेलन का सफल आयोजन करने का आग्रह किया है।