अग्रवाल समाज भवन मे मनाया गया स्थापना दिवस समारोह
मोहित अग्रवाल प्रतिनिधि अग्रसोच
रीवा / स्थानीय फ़ोर्ट रोड स्थित अग्रवाल समाज भवन मे कुलदेवी माता महालक्ष्मी जी एवं श्री श्री 1008 महाराजाधिराज श्री अग्रसेन स्वामी जी की मन्दिर स्थापना की 10 वी वर्षगांठ पूर्ण होने के पावन पर्व पर म.प्र.अग्रवाल छात्र महासभा रीवा द्वारा विशेष महाआरती एवं महभोग (101 व्यंजन) का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम मन्दिर मे 101 व्यंजन का भोग लगाया गया उसके बाद महाआरती का प्रारंभ किया गया।
महाआरती के बाद मंचीय कार्यक्रम की शुरुआत की गयी मुख्य अतिथियो द्वारा कुलदेवता को नमन करते हुए महाराजा अग्रसेन स्वामी जी की प्रतिमा के सामने दीप प्रजलित किया गया।
दीप प्रजवल्लन के बाद छात्र महासभा के पदाधिकारी,सदस्य एवं समाज के लोगो के द्वारा समस्त अतिथियो का माल्यार्पण एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप मे म.प्र.अग्रवाल युवा महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ अग्रवाल जी,म.प्र.अग्रवाल महिला महासभा की प्रांतीय अध्यक्षा श्रीमती मीना बंसल जी,प्रांतीय मंत्री श्रीमती सविता अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रुप मे अग्रवाल महासभा सतना के अध्यक्ष श्री विष्णू अग्रवाल,युवा महासभा सतना के जिलाध्यक्ष श्री अमित गोयल,अग्रवाल समाज के मंत्री श्री दिलिप अग्रवाल,अग्रवाल समाज के पूर्व मंत्री श्री सुनील अग्रवाल,अग्रवाल नवयुवक मंडल के अध्यक्ष श्री सौरभ अग्रवाल,अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्षा डॉ•निशा अग्रवाल,कार्यवाहक अध्यक्षा श्रीमती शोभा अग्रवाल,महिला महासभा की पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीमती स्वाती अग्रवाल,युवा महासभा के जिलाध्यक्ष सागर अग्रवाल आदि उपस्थित रही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अग्रवाल समाज के मुखिया श्री जवाहरलाल अग्रवाल ने की।
कार्यक्रम का संचालन छात्र महासभा के संभागीय अध्यक्ष मोहित अग्रवाल एवं जिलाध्यक्ष शिवम अग्रवाल ने की।
महाभोग मे समस्त अगरबंधु का भरपुर सहयोग दिया गया जिसके माध्यम से कार्यक्रम सफल हुआ।
मंचीय कार्यक्रम के अन्त मे अतिथि को श्री फल,साल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन कु.आंचल अग्रवाल द्वारा सुमधुर स्वरो मे किया गया।
कार्यक्रम मे मुख्य रुप से अग्रवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष गणेश अग्रवाल,कार्यवाहक अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल,कोषाध्यक्ष छेदी लाल अग्रवाल,अरुण अग्रवाल,राजीव गोयल,शेखर गोयल,अनिल अग्रवाल,डॉ•अरुण अग्रवाल,डॉ•हरिओम गुप्ता छात्र महासभा से मार्गदर्शक शिवम अग्रवाल,मार्गदर्शक संजय अग्रवाल,कोषाध्यक्ष सार्थक अग्रवाल,हर्षित अग्रवाल,वैभव अग्रवाल,गौरव अग्रवाल नवयुवक मंडल से सौरभ अग्रवाल,पंकज,सागर,कुशांक,रजनीश समाज के वरिस्थ श्री महेश अग्रवाल,कमलेश अग्रवाल,बसंत अग्रवाल,राकेश अग्रवाल,सुरेश अग्रवाल,कैलाश अग्रवाल,बाके लाल अग्रवाल,प्रदीप अग्रवाल,अशोक अग्रवाल,नूतन अग्रवाल,अतुल अग्रवाल,उत्तम अग्रवाल,सोमू अग्रवाल,डॉ • रेखा सिघल,राधा अग्रवाल,मीरा अग्रवाल,रच्ना अग्रवाल,निशा अग्रवाल,बिना अग्रवाल,सुधा अग्रवाल,पुष्पा अग्रवाल,अनिता अग्रवाल इत्यादी अगरबंधु उपस्थित रहे।