युवाओंं को प्रेरित करने के लिये आगे किये जायेगें ऐसे पुनित कार्य- मेवाड़ा
सीहोर। स्थानीय इंग्लिशपुरा में संचालित अभ्यास ऐकेडमी में वर्षों से युवाओं को प्रतियोगिता तैयारी कराकर उनके भविष्य का निर्माण कराया जाता है। अभ्यास ऐकेडमी के शिक्षकों ने एक सराहनीय पहल के तहत शहर के मनकामेश्वर मंदिर, गणेश मंदिर, रेल्वे स्टेशन आदि क्षेत्रों में पहुंचकर निर्धन व लाचार लोगों शॉल वितरित किये। अभ्यास ऐकेडमी के संचालक देवेन्द्र मेवाड़ा ने बताया कि कई जगह लाचार व निर्धन लोग अपने पेट पालने के लिये इस कडक़ती ठंड में भी बैठे रहते हैं, जिनके पास ठंड से बचने के लिये कुछ भी साधन नही रहता है, इसी को दृष्टिगत में रखते हुए हमारे संस्था परिवार ने इन जरुरतमंदों को शॉल वितरित किये। उन्होने बताया कि आगे भी संस्थान द्वारा ऐसे पुनित कार्य निरंतर जारी रहेगें, जिससे कि जरुरतमंदों को मदद तो मिलेगी ही साथ ही हमारे युवा साथियों में भी निर्धन व लाचार जरुरत मंद लोगों की मदद करने की प्रेरणा मिलेगी। इस अवसर पर अभ्यास ऐकेडमी के संचालक देवेन्द्र मेवाड़ा एवं शिक्षक हरिओम वर्मा, अखिलेश मेवाड़ा, देवेन्द्र वर्मा, देवेन्द्र राठौर, राजेन्द्र परमार, घनश्याम परमार आदि इस पुनित कार्य में सहयोगी रहे।
अभ्यास ऐकेडमी ने जरुरतमंदों को बांटे शॉल