7 जनवरी 2019 मंगलवार को निकलेगा हनुमान जी का झंडा

आशीष गुप्ता
सर्व सम्मति से कान्हा कुशवाह बने झण्डा प्रमुख़
सीहोर। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी मारुति नव युवक सेवा संगठन द्वारा दिनांक 7 जनवरी 2020 को प्रभात फेरी (श्री हनुमान जी का झण्डा) निकाले जाने की तैयारी को लेकर प्राचीन श्रीराम मंदिर कस्बा में अशोक यादव बाबा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। जिसमें समिति के सभी सदस्यों द्वारा सर्व सम्मति से कान्हा कुशवाह को झण्डा प्रमुख मनोनित किया गया एवं कोषाध्यक्ष कुन्दनलाल राय को बनाया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भी पुरी भव्यता के साथ विशाल प्रभात फेरी निकाली जावेगी। जिसमें जिले भर की मण्डलियाँ भाग लेंगी एवं कीर्तन भजन, ढोल मंजीरे आकर्षण का केन्द्र रहेगें। बैठक में उपस्थितजनों में भगवान सिंह ठाकुर, गोपाल शर्मा, नन्दकिशोर सोनी, आलेख राज राठौर, जगदीश तिवारी, राजकुमार सोनी, विरेन्द्र पटेल, राजा गुरु, शुभम यादव, शिवा यादव, रितिक नाभिक, वंश, मोहित, सचिन, राज,हर्ष, निहाल, बिट्टु, धर्मेन्द्र बोयत सहित समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे।