शुभचिंतकों के आशिर्वाद से निरंतर जनता की सेवा करता रहुंगा- विधायक सुदेश राय
हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने दी बधाई शुभकामनाएं
सीहोर। लोकप्रिय विधायक सुदेश राय का जन्मदिवस रविवार को महोत्सव के रूप में मनाया गया। हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने सीहेार पहुंचकर विधायक श्री राय को जन्मदिवस की शुभकांमनाएं बधाई रूपी आशिर्वाद दिया। विधायक सुदेश राय ने परिजनों और विशिष्ठ सहयोगियों के साथ सप्रथम गणेश मंदिर पहुंचकर भगवान चिंतामन की विधिवत पूजा अर्चना कर विधानसभा क्षेत्र की खुशियाली और जनता की समृद्धि की कामना की। तत्पश्चात विधायक श्री राय ने वरिष्ठजनोंं बड़े भाई राकेश राय भाभी रोमिनी राय, समाजसेवी अखिलेश राय भाभी नमिता राय सहित बुजुर्गो के चरण स्पर्श कर आशिर्वाद लिया।
विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों के द्वारा लीसा टॉकिज मैदान पर विधायक सुदेश राय के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। विधायक श्री राय ने कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा की शुभचिंतकों और आप के आशिर्वाद से लगातार जनता की सेवा करना हीं लक्ष्य है उन्होने कहा की पिताजी के समय से राय परिवार जाति धर्म संप्रदाय से परे होकर हमेशा सामाजिक राजनीतिक धार्मिक रूप से नागरिकों की सेवा में लगा है, उन्होने कहा की जन्मदिवस मनाना तो बहाना है आप से मिलना मन की बात करना हीं सुख दुख में शामिल होना हीं मूल सिद्धांत है।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक सुदेश राय का जन्म दिवस मनाने की तैयार दो दिन पहले हीं करने शुरू कर दी थी अनेक कार्यकर्ताओं ने शहर गांवों कस्बों से सोशल मीडिया वाट्सएप, फेसबुक इस्टाग्राम, ट्वटर सहित अन्य के माध्यम से विधायक श्री राय को जन्म दिवस की शुभाकामनाएं दी तो सैकडों की संख्या में समर्थक और भाजपा कार्यकर्ता लीसा टाकिज मैदान भी पुष्प मालाएं और उपहार लेकर पहुंच विधायक श्री राय ने सहर्ष ग्रामीणजनों से उपहार स्वीकार किए। विधायक श्री राय के जन्मदिन के उपलक्ष्य में गांवों में केक भी कांटे गए समर्थकों ने बड़े हीं स्नेह धूमधाम से जननेता लोकप्रिय विधाक श्री राय का जन्मदिवस मनाया। कार्यक्रम में जिला मुख्यालय सहित चांदबढ़ श्यामपुर,दोराहा अहुमदपुर, चरनाल बरखेड़ा हसन सहित ग्रामीण अंचलों के सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक सम्मिलित हुए।
उत्साहा के साथ मनाया गया विधायक सुदेश राय का जन्मदिन