उंगली सोशल गु्रप करेगा कड़कड़ाती ठंड में जरूरतमंदों को गरम कपड़ों का इंतजाम
गर्म कपड़े दान कर करें गरीबों की मदद-सरदार गुरमीत सिंह राजपाल
सीहोर। रविवार को शहर के इंदौर भोपाल स्थित राजपाल फार्म हाउस पर उंगली सोशल गु्रप की एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान गु्रप के सहयोगी सरदार गुरमीत सिंह राजपाल ने यहां पर उपस्थित सदस्यों और शहर के लोगों से अपील किया कि जो लोग जिन गर्म वस्त्रों को वह अपने प्रयोग में नहीं ला रहे हैं ऐसी वस्तुओं को अपने आस-पास की झुग्गी झोपडिय़ों में देकर गरीब लोगों का सहयोग करें ताकि वे भी ठंड से अपनी बचाव कर सकें। गरीब की सहायता करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। हम लोग आर्थिकरूप से संपन्न लोगों से संपर्क कर उनके पुराने गर्म कपड़े जरूरतमंदों को बांटने के लिए एकत्रित करेंगे। इसके अलावा गु्रप के प्रत्येक सदस्य खर्च में कटौती करते इस पुनित कार्य में सहयोग कर सकते है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उंगली सोशल गु्रप के सहायक एडमीन आशु राजोरिया ने बताया कि रविवार को गु्रप की एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया था। इस मौके पर शहर की समस्याओं सड़क, पानी, बिजली सहित अन्य मुद्दों पर सदस्यों के मध्य चर्चा के साथ आगामी कड़कड़ाती ठंड में जरूरतमदों को गरम कपड़ों के इंतजाम करने के अलावा शादी या किसी अन्य प्रोग्राम में प्लास्टिक की चीजों का प्रयोग नहीं करेंगे और उनके द्वारा उंगली गु्रप को 500 प्लेट 1000 कटोरी और 1000 गिलास जरूरतमंद लोगों को देगी का संकल्प भी लिया गया।
उंगली सोशल ग्रुप करेगा कड़कड़ाती ठंड में जरूरतमंदों को गरम कपड़ों का वितरण