केन्द्र की गलत आर्थिक नितियों के विरोध में कांग्रेस का प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन संपन्न
तहसील चौराहे पर जिला कांग्रेस कमेटी और ब्लाक कांग्रेस कमेटी सीहोर के तत्वाधान में हुआ आयोजन
बड़ी संख्या में कांग्रेसजन हुए शामिल
सीहोर। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की गलत आर्थिक नितियों की वजह से देश में आई आर्थिक मंदी के खिलाफ सीहोर में जिला कांग्रेस कमेटी सीहोर के तत्वाधान में एक विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन जिला कंाग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष नईम नवाब एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी सीहोर के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश भूरा यादव द्वारा किया गया जिसमें अखिल भारतीय कांगे्रस कमेटी के समन्वयक चिमन भाई विन्जुडा तथा म.प्र.कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सय्यद साजिद अली प्रमुख रुप से शामिल हुए धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कांग्रेसजनों ने मुख्य रुप से केन्द्र की भाजपा सरकार की गलत आर्थिक नितियों से देश में आई भयानक आर्थिक मंदी और बड़ती बेरोजगारी को लेकर केन्द्र सरकार जमकर प्रहार किये। वक्ताओं में मुख्य रुप से कई सार्वजनिक संस्थानों का निजिकरण किये जाने तथा रिजर्व बैंक के आपात कालीन फन्ड को निकालने पर केन्द्र सरकार की नियत पर सवाल उठाते हुए कहा कि रिजर्व बैंक का जो आपातकालीन फन्ड कांग्रेस की सरकारों ने युद्धकालीन परिस्थितियों में भी नही निकाला उसको भाजपा की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा निकालना तथा सार्वजनिक क्षेत्र की फायदे में चल रही कई संस्थाओं को निजिकरण करना केन्द्र सरकार की नियत पर गंभीर सवाल खड़े करते है, केन्द्र सरकार यह बताये कि उसे आखिर ऐसा निर्णय लेने की आवश्यकता क्यों पड़ी। केन्द्र सरकार की गलत आर्थिक नितियों की बजह से ही देश में आज बेरोजगारी की दर अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है और केन्द्र सरकार इस दिशा में कोई ठोस कदम नही उठा रही है, जो कि केन्द्र सरकार की मंशा पर गंभीर सवाल खड़े करता है। केन्द्र सरकार बस फायदे में चल रहे सभी सरकारी उपक्रमों को बेचे जा रही है, जो कि आने वाले समय में देश की अर्थ व्यवस्था के बरर्वादी की कगार पर पहुंचने का संकेत दे रहा है। कांग्रेस पार्टी केन्द्र की गलत आर्थिक नितियों का विरोध करती रहेगी तथा अर्थ व्यवस्था को वापस पटरी पर लाने के लिये केन्द्र सरकार पर दबाव बनाती रहेगी। कांग्रेस पार्टी ने देश हित में तथा जनता के लिये हमेशा जन आन्दोलन और धरना प्रदर्शन के माध्यम से जनता की आवाज उठाई है और आगे भी उठाती रहेगी। कार्यक्रम को वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने संबोधित किया। कार्र्यक्रम का संचालन राजेन्द्र वर्मा ने किया तथा आभार व्यक्त राजाराम बड़े भाई ने किया। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में ओम दीप, ओम वर्मा, राजकुमार पटेल, रमेश सक्सेना, शैलेन्द्र पटेल, दामोदर राय, कैलाश परमार, दर्शन वर्मा, गोपाल सिंह इंजिनियर, केशव चौहान, गुलाब बाई ठाकुर, हरपाल ठाकुर, , पंकज शर्मा, राजेन्द्र नागर, नवेद खान, मनोज परमार, सत्यनारायण भाटी, अनारसिंह ठाकुर, संतोष पटेल, पवन राठौर, जफरलाला, मुनव्वर मामू, शानूलाला, रामप्रकाश चौधरी, विवेक राठौर, कमलसिंह पहलवान, ईश्वर सिंह ठाकुर, हरगोविन्द दरबार, लोकेन्द्र वर्मा, तुलसी राठौर, पुनित तिवारी, अम्बाराम मालवीय, सीताराम भारती, के.के. गुप्ता, इद्रीश मंसूरी, मीरा बाई रैकवार, राजीव गुजराती, रिजवान अंसारी, रमेश राठौर, नरेन्द्र खंगराले सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
तहसील चौराहे पर जिला कांग्रेस कमेटी और ब्लाक कांग्रेस कमेटी सीहोर के तत्वाधान में हुआ धरना प्रदर्शन संपन्न बड़ी संख्या में कांग्रेसजन हुए शामिल