स्वच्छता सर्वेक्षण ... नगर परिषद बैनर पोस्टरों के माध्यम से दे रही है स्वच्छता का संदेश
स्वच्छता की जागरूकता के लिए दिन में तीन बार की जा रही है सफाई
कालापीपल:(बबलु जायसवाल)आओ हम सब मिलकर नगर को स्वच्छ एवं साफ बनाएं जब तक हम संकल्प लेकर अपने नगर को स्वच्छ एवं साफ नहीं बनाएंगे तब तक हमारा देश स्वच्छता की ओर अग्रसर कैसे होगा नगर परिषद द्वारा सर्वेक्षण सन् 2020 के लिए नगर में अनेकों प्रकार के स्वच्छता के संदेश के स्लोगन फ्लेक्स के माध्यम से चौराहे पर लगाए गए।नगरपरिषद अधिकारी पवन मिश्रा के निर्देशनुसार नगर में रात्रि मे सफाई व्यवस्था की जा रही है।जिसमें कर्मचारी द्वारा निधारित ड्रेस कोड में की जा रही है।
गीला व सूखा कचरा डोर टू डोर वाहन मे ही डाले
विशेष बात अगर नगर में कहीं पर भी गंदगी हो तुम परिषद को अवगत कराएं अपने घर का गीला व सूखा कचरा डस्टबिन में ही डालें। ताकि गली मोहल्ले स्वच्छ व सुंदर दिखे। स्वच्छता सर्वेक्षण में अपना स्थान सुरक्षित करने के लिए सीएमओ द्वारा नालियों को फायर ब्रिगेड से साफ करवाए जा रहे हैं।
स्वच्छता की जागरूकता के लिए दिन में तीन बार की जा रही है सफाई