शहर के प्रसिद्ध गणेश मंदिर में भव्य भंडारे का आयोजन


तीन हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने भंडारे में पहुंचकर प्रसादी ग्रहण की
सीहोर। शहर के प्रसिद्ध गणेश मंदिर पर हर साल की तरह इस साल भी तिरुपति भक्त मंडल के तत्वाधान में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। इस भंडारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हर साल नवंबर के माह में तिरुपति भक्त मंडल के तत्वाधान में शहर के प्रसिद्ध गणेश मंदिर पर क्षेत्र की सुख-समृद्धि के लिए भंडारे का आयोजन किया जाता है। लगातार आठ सालों से यहां पर भंडारे का क्रम जारी है। 
रविवार को शहर के शुगर फैक्ट्री के समीपस्थ प्रसिद्ध गणेश मंदिर पर तिरुपति भक्त मंडल के श्रद्धालु ने पूर्ण विधि-विधान से भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना की। इसके पश्चात दोपहर बारह बजे भगवान गणेश की महा आरती के पश्चात भंडारे का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने महा प्रसादी ग्रहण की।