सेकड़ा खेड़ी रोड पर भव्य व आकर्षक स्वागत द्वार का होगा निर्माण नपाध्यक्ष

सेकड़ा खेड़ी रोड पर भव्य व आकर्षक स्वागत द्वार का होगा निर्माण
नपाध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल अरेारा ने वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति में किया भूमि पूजन


आशीष गुप्ता
सीहोर। नगर के नागरिकों की मांग पर सीहोर का प्रमुख सेकड़ा बायपास पहुंच रोड शहीद स्थल मार्ग के समीप राजिस्थानी कलाकारों के द्वारा भव्य व आकर्षक स्वागत द्वारा का निर्माण कराये जाने हेतु आज शनिवार को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा ने नगर के गणमान्य नागरिकों व पार्षद गणों की उपस्थिति में विधिवत पूजन अर्चन कर भूमि पूजन किया। इस मौके पर श्रीमति अरोरा ने कहा कि इसी तरह शहर के प्रमुख मार्गों पर भव्य व आकर्षक स्वागत द्वारों का निर्माण कराया जावेगा, जो शहर को एक नई पहचान देगें। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा, सतीष राठौर, पार्षद कमलेश राठौर, रमेश राठौर, मनोज गुजराती, अर्जुन राठौर, नरेन्द्र खंगराले, मनोज राय, मांगीलाल मालवीय सहित नगर क्षेत्रीय  वरिष्ठजन उपस्थित रहे।