राष्ट्रीय मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान के संबंध में
मीडिया कार्यशाला संपन्न
सीहोर / जिले में राष्ट्रीय सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 टीकाकरण अभियान चार चरणों में आयोजित किया जायेगा जिसका प्रथम चरण 2 से 12 दिसम्बर 2019, द्वितीय चरण 6 जनवरी से 16 जनवरी 2020, तृतीय चरण 3 से 13 फरवरी 2020 एवं चतुर्थ चरण 2 से 12 मार्च 2020 तक संचालित होगा। जिसके सफल संचालन के लिए शनिवार को धर्म गुरूओं एवं जिला मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त धर्म के धर्म गुरू तथा समस्त मीडियाकर्मी उपस्थित थे।
डॉ. टी.आर. उइके प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारीए सीहोर डॉ आनंद शर्मा, सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय सीहोर, डॉ एम.के. चंदेल जिला टीकाकरण अधिकारी धीरेन्द्र आर्य, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सीहोर श्रीमती उषा अवस्थी, जिला डिप्टी मीडिया अधिकारी एवं श्री मनीष राठौर जिला आरआई डाटा मैनेजर सीहोर एवं श्री साबिर खान जिला वैक्सीन स्टोर कीपर सीहोर भी उपस्थित थे। प्रथम चरण का शुभारंभ 02 दिसम्बर 2019 से किया जा रहा है जिसके तहत टीकाकरण से वंचित हुये पॉंच वर्ष की आयु तक के बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जायेगा। अभियान के दौरान कुल 546 टीकाकरण सत्र आयोजित होगें। जिसमें लक्ष्य अनुसार 1525 बच्चों एवं 662 गर्भवती महिलाओं को लाभांवित किया जावेगा ।