राष्ट्रीय खेल हॉकी और हॉकी खिलाड़ियों को संवारेंगे- राजीव गुजराती
सीहोर/ एक और जहाँ पूर्व में नगर ने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाडी दिए और नगर के खिलाड़ियों ने विश्व पटल पर देश का नाम रोशन किया वही आज भारत देश का राष्ट्रीय खेल हॉकी नगर में बदहाल स्थिती में है, ना ही कोई मैदान में सुविधा ना ही खिलाड़ियों की ओर किसी का धयान है। हॉकी खिलाड़ी दीपक सिसोदिया ने बताया कि आज आज हॉकी खिलाड़ियों द्वारा युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती को चर्च स्थित हॉकी मैदान पर आमंत्रित किया और श्री गुजराती का स्वागत कर उन्हें हॉकी मैदान पर होने वाली गतिविधियों से अवगत कराकर अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु खेल मंत्री श्री जीतू पटवारी के नाम एक मांग पत्र सौंपा तद्पश्चात युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजीव गुजराती ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया और भरोसा दिलाया कि हॉकी खिलाड़ियों की जो भी मांगे उन्हें खेल एवं खिलाड़ियों के हित में मध्यप्रदेश शासन के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी को अवगत करा कर सभी सुविधाएं खिलाड़ियों को दिलाई जाएगी और मैदान के कार्य भी कराए जाएंगे। इस अवसर पर युका जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती द्वारा देश की पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी स्वर्गीय श्रीमति इंदिरा गांधी जी की जयंती के अवसर पर इंदिरा जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया और खिलाड़ियों ने खेल मंत्री श्री जीतू पटवारी के जन्मदिवस के अवसर पर केक काटकर उन्हें जन्मदिवस की बधाई दी । इस अवसर पर युवा नेता दीपक सिसोदिया, हॉकी खिलाड़ी संदीप चंदेल, ओमदीप चंदेल, रवि, शुभम जोशी, अनिल अहिरवार, सुनील सूर्यवंशी, राजकुमार सूर्यवंशी, सचिन वर्मा, भविष्य, मोहित, सुनील लोधी, अखिलेश सूर्यवंशी आदि खिलाड़ी उपस्थित थे।