पूर्व सरपंच दिनेश शर्मा ने किया सम्मानित
कालापीपल:(बबलूजायसवाल)नगर परिषद पानखेड़ी के नेहरु बाल उद्यान में चल रे रंगारंग कार्यक्रम में विधायक कुणाल चौधरी के मुख्य अतिथि में मां तुझे प्रणाम के तहत खिलाड़ियों जो कि नेशनल खेलकर आए एवं साथ में हिंदुस्तान की शान मध्य प्रदेश की जान कुमारी मेघा परमार जो कि माउंट एवरेस्ट की चोटी पर चढ़ने वाली प्रथम महिला उनका सम्मान विधायक द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया अबाउट एवरेस्ट की चोटी पर चढ़ने वाली मेघा परमार है।जो कि सीहोर जिले के छोटे से गांव रहने वाली है।जिन्होंने हिंदुस्तान मैं अपना नाम रोशन किया है।उन्होंने अपने जीवन पर भी प्रकाश डाला और माउंट एवरेस्ट पर जाने अनुभव बेटी अंबाला बहुत बताया भाऊ ड्रेस पर चढ़ने में कितना संघर्ष किया वो सारी बातें बताई।
पूर्व सरपंच दिनेश शर्मा ने किया सम्मानित