रेल पथ मरम्मत कार्य के चलते फन्दा रेल्वे फाटक कल से 23 तारिख तक रहेगा बंद
सीहोर। पुराने भोपाल-सीहोर हाईवे मार्ग पर स्थित फन्दा रेल्वे फाटक (समपार फाटक क्र. 107) पर मशिनों द्वारा रेल पथ मरम्मत का कार्य किया जाना है। इस कारण से फन्दा रेल्वे फाटक दिनांक 20 नवम्बर 2019, दिन बुधवार से दिनांक 23 नवम्बर 2019, दिन शनिवार तक सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक फाटक बंद रहेगा। इस दौरान सडक़ यातायात के भोपाल-इन्दौर बायपास हाईवे स्थित लसूडिय़ा परिहार के पास स्थित सब वे (अण्डर ब्रीज) से डायवर्ड किया जयेगा।
फन्दा रेल्वे फाटक कल से 23 तारिख तक रहेगा बंद