नूतन स्कूल में आनन्द मेले का आयोजन
सीहोर। बाल दिवस के उपलक्ष्य में नूतन हायर सेकण्डरी स्कूल में आनन्द मेले का आयोजन किया गया। आनन्द मेले का शुभारंभ राजीव गुजराती जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष, पीजी कालेज जनभागीदारी अध्यक्ष एवं भोपाल कांग्रेस जिला महामंत्री हरिश त्यागी द्वारा पं. जवाहर लाल नेहरुजी की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया गया। अतिथि गण का स्वागत संचालक शिवम त्यागी द्वारा किया गया। आनन्द मेले में छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन जैसे दही कुल्फी, स्वादिष्ट चाट, ब्रेड पकोड़ा, गुलाब जामुन, भेल, स्वीट केक, आदि स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टाल लगाये गये। मेले में खाने के साथ-साथ विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। मेले में छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान विषय से सम्बंधित वर्किंग मॉडल भी लगाये गये। इस आनन्द मेले में प्रथम स्थान विवेकानन्द हाऊस, द्वतीय स्थान सुभाष हाऊस एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। संचालक शिवम त्यागी व कॉर्डिनेटर श्रीमति रुचि शाह एवं तबस्सुम आजीम द्वारा कार्यक्रम की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।
नूतन स्कूल में आनन्द मेले का आयोजन