<no title>सीहोर के गौरव सचिन चेतन गुप्ता ने नेपाल में दी भजनों की प्रस्तुति

सीहोर के गौरव सचिन चेतन गुप्ता ने नेपाल में दी भजनों की प्रस्तुति
प्रिय मित्रों ,जय श्री श्याम
सीहोर/ आशीष गुप्ता


नगर के गौरव और प्रतिभाओं का आपसे परिचय कराने की श्रंखला की  कड़ी के रूप मैं आज आपका परिचय करवाते है
सीहोर नगर के एक युवा भजन गायक सचिन चेतन गुप्ता से।
अपने  बचपन से ही भक्ति और समर्पण के संस्कार सीखते सीखते ना जाने कब ईश्वर ने सचिन को  भजन सम्राट बना दिया और खाटू नरेश श्री श्याम के दरबार में  पहुंचा दिया सिहोरी नहीं मध्य प्रदेश के अलावा देश के कई प्रांतों में भी अपने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दे चुके हैं सीहोर भोपाल सहित आस पास के शहरों में तेजी से भजन गायकी के क्षेत्र में लोकप्रियता के शिखर को छू चुके सचिन अपने पिता के इलेक्ट्रॉनिक्स के व्यवसाय को अपने छोटे भाई के साथ मिलकर नई ऊंचाइयों पर ले जा चुके हैं विगत दिनों नेपाल मेंं भी अपनी मधुर आवाज से भजनों की प्रस्तुति दे चुकेे हैं
श्री सचिन चेतन गुप्ता का मानना है कि आप निरन्तर मेहनत और ईश्वर के स्मरण मैं विश्वास कीजिये यकीनन सफलता आपके कदम चूमेगी
 भाई सचिन गुप्ता जैसे सुमधुर भजन गायक और व्यक्तित्व को अपने बीच पाकर मैं और सीहोर धन्य हुआ है।