मोटरसाइकिल जब्त कर के दो आरोपी को पकड़े

मोटरसाइकिल जब्त कर के दो आरोपी को पकड़े

कालापीपल:(बबलू जायसवाल) शुजालपुर क्षेत्र मे मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो बदमाशों का सुराग लगाने और मोटरसाइकिल बरामद करने की सफलता पुलिस ने हासिल की मिली जानकारी के अनुसार11नवंबर को मोटरसाइकिल चोरी के अपराध पुलिस थाना मंडी क्षेत्र में दर्ज हुई थे ।जिस पर पुलिस अधीक्षक शाजापुर पंकज श्रीवास्तव एसडीओपी शुजालपुर विजय शंकर द्विवेदी के निर्देश में थाना प्रभारी अजय सिंह राणा ने टीम का गठन किया सदस्यों की जांच के दौरान अनिल 24 पिता प्रेम नारायण विश्वकर्मा निवासी सरस्वती विद्यालय के पीछे राम भरोसे पिता बाबूलाल विश्वकर्मा निवासी कालापीपल को पकड़ा इनमें से दो मोटरसाइकिल बरामद की गई । राणा के नेतृत्व में प्र.आ गोपाल गिरवाल बांसील गडावा विपिन तोमर भुपेन्द्र मोरिया प्रदीप सिकवार सुधीर तोमर शिवपाल सिंह शिवकुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।