खाद्य वस्तुओ की शुद्धता के संदेश के साथ युवा कांग्रेस ने बनाई मानव शृंखला
आशीष गुप्ता
सीहोर/शुद्ध के लिए युद्ध मध्यप्रदेश सरकार के यशश्वी मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी का महत्वपूर्ण अभियान है। मप्र सरकार द्वारा पिछले दिनों मिलावट के खिलाफ अभियान चलाया गया है। जिला युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई द्वारा खाद्य वस्तुओं के शुद्धता के संदेश को जन जन तक पहुचने के लिए आज कोतवाली चौराहे से शुद्धता जन संदेश मानव शृंखला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती ने बताया की कार्यक्रम के माध्यम से व्यापारी बंधुओ से यह आव्हान करना है कि वे खाद्य वस्तु के शुद्धता मापदंड के अनुसार ही खाद्य वस्तु का विक्रय करे और उपभोक्तागण भी शुद्ध खरीदे,शुद्ध खाये ताकि मिलावट का स्वास्थ पर विपरीत असर ना हो और आमजन कैंसर, हार्ट अटैक, लखवा जैसी बीमारियो का सामना ना करना पड़े। शुद्ध के लिए युद्ध कार्यक्रम मे शहर कांग्रेस अध्यक्ष ओम वर्मा, वरिष्ठ नेता हरीश राठौर, सुरेश साबु, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती,भूरा यादव,राम प्रकाश चौधरी, डॉक्टर अनीश खान, विवेक राठौर उपस्थित थे। कार्यक्रम के माध्यम से सभी कांग्रेसजनों और आम नागरिकों ने मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जीके महत्वपूर्ण अभियान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और अपील की है कि आगे भी मप्र कांग्रेस सरकार शुद्धता के लिए इस अभियान को जारी रखें। कार्यक्रम में रघुवीर दांगी, भगत सिंह तोमर ,राकेश वर्मा, केके गुप्ता, प्रीतम चौरसिया, दिनेश पटेल ,मुकेश ठाकुर, मुस्तुफा अंजुम, फैसल खान, प्रणय त्यागी ,तुलसी राठौर, लोकेन वर्मा, अजय रैकवार, उमेश रोहित, आसिफ खान ,रईस भाई ,राहुल ठाकुर ,मनीष कटारिया, अभिषेक त्यागी ,गजराज परमार ,अनुराग यादव , सर्वेश व्यास, देवेंद्र ठाकुर, मनीष मेवाड़ा, सूर्यांश जादौन, यश यादव ,राजत चौधरी, सूर्य प्रताप सिंह, चेतन सरकार, प्रशांत बैरवा ,संदीप ठाकुर, कुलदीप ठाकुर, राहुल ठाकुर, यश ठाकुर, अरविंद जाट, दीपक मेवाडा, राहुल भावसार, रोहित यादव, अंशु वर्मा,अनुभव सेन, सोनू विश्वकर्मा, उमेश रोहित,अरुण मीणा, अभिषेक जाट, विनीत जाट, रवि जाट ,पंकज जाट,फैसल खान,राहुल कुशवाह,
ओसाफ़ पठान , शहादत खान, आमिर खान, फैसल अली, फैज अली ,समर खान ,अरमान खान, शोएब खान ,सलमान खान ,नावेद अंसारी, इरफान,सुमित नारे ,मृदुल शर्मा,हेदर मीर , फैजान, आमिर,तनवीर आदि उपस्थित थे।