डॉ मंगलेश जायसवाल साहित्य उमंग सम्मान से सम्मानित
कालापीपल:(बबलू जायसवाल)सिहोर 17 नवम्बर 2019 को साहित्य कंला मंच सिहोर में *डॉ मंगलेश जायसवाल कालापीपल* को ग़ज़ल साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु साहित्य उमंग सम्मान प्रदान किया गया। यह सम्मान राष्ट्रीय कवि संगम मंच द्वारा भारत जोड़ो आन्दोलन के संस्थापक *डॉ बलवीर तोमर* के करकमलो द्वारा *साहित्य उमंग सम्मान* से *डॉ मंगलेश जायसवाल कालापीपल* कोअलंकृत किया गया। इस सम्मान पर वरिष्ट साहित्यकार रमेश गोहिया, दिनेश भोपाली,लक्ष्मण चोकसे,डॉ विजेन्द्र जायसवाल,डॉ बाबू मोसाय, पुष्पेन्द्र भदौरिया, डॉ  हरीश राम रसिक,एवम् बृजेश शर्मा सहित कई प्रबुद्धजन उपस्थित थे