बुलेट के कानफाडू सायलेसर बने नगरवासी के लिए परेशानी

बेधड़क दौड रही बिना नंबर व स्टाइलिश प्लेट की गाडिया

कालापीपल:(बबलु जायसवाल) इन दिनों नगर मे बगैर नंबर के दोपहिया वाहनों का अंबार नजर आता है यह वाहन नगर की सड़कों पर बेखौफ दौड़ते हुए नजर आ रहे है।अनेक वाहन ऐसे है।जिन पर स्टाइलिस्ट नंबर अंकित पुलिस द्वारा तमाम अभियान चालने के बावजूद धरातल पर बाइक सवारों द्वारा नियम कायदे ताक रखकर गाड़ियों को बेइंतहा तेज गति से चलाते हैं। युवा वर्गों में तेज गति से बुलेट चलाने की होड़ सी मची हुई है इसके कारण शहर में आप्रिय स्थिति का कारण बन सकती है।बुलेट के सायलेंसर ऐसे बनाए गए हैं।जो ध्वनि प्रदूषण करते हैं। शहर में दौड़ने वाली बुलेट व पल्सर गाड़ी अधिकतर बगैर नंबर की है।इसमें ऐसा नहीं है कि सिर्फ आम पब्लिक बैगर नंबर की गाड़ी चलाती है खुद पुलिस भी नंबर की गाड़ियां दौड़ते देखे जा सकते हैं।तो जनता फिर कैसे नियमों का पालन करेंगी अधिकतर गाड़ियों पर अपना नाम या स्टाइल में लिखे नंबर होते हैं। नेताओं की गाड़ियों पर अपनी पार्टी पार्टी के रंग की नंबर प्लेटों पर ही नंबर लिखे जाते हैं पर पुलिस उन लोगों पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की पुलिस तो सिर्फ छोटे लोगों पर ही कार्रवाई करती है बड़े लोगों से तो पुलिस यारी निभाती है। 
नहीं होती कोई कार्रवाई
नगर में बेधड़क घूम रहे हैं बगैर नंबर के वाहन उनके खिलाफ जवाबदरो ने विरोध कोई कार्यवाही नहीं की जाती है।इस लापरवाही के चलते दुर्घटनाग्रस्त हुए ऐसे वाहनो के चालक को पहचान करना मुश्किल हो जाता है तथा दुर्घटना घटित करने वाले लापरवाह वाहन चालक समय देख कर निकल जाते है। 
नाबालिक बच्चे दे रहा है।हादसों को आमंत्रण
स्कूल तथा ट्यूशन वाहनों से जाने वाले बच्चे भी आए दिन हादसो को आमंत्रित करते हुए देखे जा सकते हैं।नाबालिग भी अपने वाहनों पर दो से अधिक सवार होकर शहर में मनमाने अंदाज में वाहन चलाते हैं।ऐसे में कोई घटना घटित होती है पुलिस ले देकर मामले को रफा-दफा कर देती।