अंगदान, स्वास्थ्य जागरूकता के लिए कलेक्टर भी दौड़े
(आशीष गुप्ता अग्रसोच)
सीहोर। अंगदान एवं स्वास्थ्य जागरूकता के लिए 1 दिसंबर को भोपाल सोसायटी फॉर ऑर्गन डोनेशन और भोपाल रनर्स क्लब द्वारा भोपाल शहर के सबसे बड़े इवेंट हाफ मैराथन 'रन भोपाल रनÓ का आयोजन किया जा रहा है । रन को प्रमोट करने के लिए आज आयरन मैन प्रवीण सपकाल, सुश्री नित्या एवं रनर आयुष प्रताप सिंह इंदौर से दौडक़र सीहोर पहुंचे। रनर्स मालती इंदौरिया सीहोर से भोपाल के लिए दौड़ी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सीहोर कलेक्टर श्री अजय गुप्ता एवं एडीएम श्री वी.के. चतुर्वेदी कार्यक्रम में मौजूद थे । सीहोर के खेल प्रेमियों एवं रनर्स को प्रोत्साहित एवं मार्गदर्शन देने के लिए मुंबई से मैराथन ट्रेनर कोशिक भी उपस्थित थे । कार्यक्रम के आयोजक सागर विजयवर्गीय ने अतिथियों का स्वागत किया एवं स्वागत भाषण मोनिका विजयवर्गीय ने दिया। रनर्स को संबोधित करते हुए कलेक्टर महोदय अजय गुप्ता ने कहा कि हाफ मैराथन रन मात्र एक दौड़ नहीं है। इसके पीछे एक पवित्र उद्देश्य और थीम ऑर्गन डोनेशन एवं स्वास्थ्य जागरूकता की है । एक्सीडेंट एवं अन्य आकस्मिक केस में आर्गन की आवश्यकता होती है। हम सभी को अंग दान करना चाहिए। सीहोर एसडीएम श्री विनोद चतुर्वेदी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए अपने संबोधन में कहा कि मैराथन रन फिटनेस के प्रति जागरूकता के साथ-साथ अंगदान के लिए आम जनमानस को प्रेरित करेगी। आयरन मैन प्रवीण सपकाल और नित्या सिंह ने अपने मैराथन संबंधित राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्टीय अनुभवों को साझा करते हुए खेल प्रेमियों एवं रनर्स को प्रोत्साहित कर जागरूक किया। इंदौर से प्रारंभ होकर भोपाल तक जाने वाली दौड़ सीहोर में शासकीय आवासीय खेलकूद संस्थान से प्रारंभ हुई। जिसे कलेक्टर अजय गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया एवं वह स्वयं भी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी तक रन का हिस्सा बने तथा अंगदान एवं स्वास्थ्य जागरूकता के लिए एक सकारात्मक मैसेज दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रदीप नागिया ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आवासीय स्कूल के प्राचार्य आलोक शर्मा, अत्ताउल्लाह खान, प्रभात मेवाड़ा, संजय कर्मा, दुष्यंत छोकर एवं अर्पित कुल्हारे का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।