सीहोर। सिख समाज द्वारा गुरुनानकी जी के 550 वें प्रकाशोत्सव के अवसर पर आज बुधवार, दिनांक 20 नवम्बर को सांयकाल 4 बजे से गंगा आश्रम स्थित गुरुद्वारे से नगर कीर्तन प्रारंभ होगा, जो शहर के गाड़ी अड्डा, कोतवाली चौराहा, पान चौराहा, बड़ा बाजार, नमक चौराहा होते हुए पुन: गुरुद्वारे पहुंचकर समापन होगा। प्रकाशोत्सव के अवसर पर नगर में निकलने वाले नगर कीर्तन को लेकर सिख समाज द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियाँ की जा रही है। समाज के पदाधिकारियों ने नगर के समस्त समाज जनों, समाजसेवी संस्थाओं, गणमान्य नागरिकों से नगर कीर्तन में शामिल होने की अपील की है।
आज निकाला जायेगा सिख समाज द्वारा नगर कीर्तन