राधा नाम मासिक कीर्तन का आयोजन शुक्रवार को
सीहोर। शहर सहित आस-पास के क्षेत्र में वि_लेश सेवा समिति के तत्वाधान में हर माह राधा नाम मासिक कीर्तन का आयोजन किया जाता है। इस क्रम को आगे बढ़ते हुए शुक्रवार को शहर के ब्रह्मपुरी कालोनी में भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा के मार्गदर्शन में चौथे वर्ष के प्रथम श्री राधा नाम कीर्तन दिव्य आयोजन रात्रि सात बजे से शर्मा परिवार के सहयोग से किया जाएगा। देर रात्रि को कीर्तन के पश्चात अन्नकूट की महाप्रसादी का वितरण भी किया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए वि_लेश सेवा समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि शुक्रवार को रात्रि सात बजे से प्रथम श्री राधा नाम कीर्तन दिव्य आयोजन शहर के ब्रह्मपुरी कालोनी में किया जाएगा। इस मौके पर विठलेश सेवा समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों के अलावा सभी श्रद्धालुओं को इस दिव्य कार्यक्रम की जानकारी दी जा रही है। भागवत भूषण पंडित श्री मिश्रा ने सभी श्रद्धालुओं से रात्रि सात बजे से रात्रि नौ बजे तक आयोजित राधा नाम कीर्तन में विठलेश सेवा समिति और शर्मा परिवार, श्रद्धालुओं ने शामिल होने की अपील की है। कार्यक्रम के पश्चात महा आरती और गोवर्धन नाथ जी की प्रसादी का वितरण भी किया जाएगा।
राधा नाम मासिक कीर्तन का आयोजन शुक्रवार को