विशेष पुलिस महानिदेशक श्रीमती राव ने एमपीपीए परिसर में किया पौधरोपण, प्रशिक्षु आईपीएस/एसपीएस को संबोधित भी किया

आशीष गुप्ता अग्रसोच न्यूज़ भोपाल विशेष पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्रीमती एम. अरूणा मोहन राव गत् दिवस मध्यसप्रदेश पुलिस अकादमी भौंरी पहुँची जहाँ उन्होंाने परिसर में पौधरोपण किया। उन्हों ने परिसर तथा कार्यालय का अवलोकन कर परिसर को सुंदर हरा-भरा करने के लिये किये जा रहे प्रयासों के लिये सराहना की। श्रीमती राव ने अकादमी में प्रशिक्षु आईपीएस तथा एसपीएस के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कर्तव्यों के कुशल निर्वहन में तनमयता से प्राप्तव प्रशिक्षण की विशेष भूमिका होती है इसलिये प्रशिक्षण पूरी गंभीरता से लें। यह समय कोरोना संक्रमण काल है अत: शासन द्वारा संक्रमण से बचाव के लिये जारी दिशा-निर्देशों का पालन तत्पररता से अनिवार्यत: करें। इस अवसर पर अकादमी के निदेशक श्री के.टी.वाइफे, उपनिदेशक श्री विनीत कपूर, अतिरिक्तप पुलिस अधीक्षक श्री नीरज पांडे, श्रीमती रश्मि पांडे,सहित अन्य् अधिकारी उपस्थित थे।