राजगढ़ कलेक्टर ने नरसिंहगढ़ में नगरी प्रशासन के कार्यों की समीक्षा की

राजगढ़ |कलेक्टर ने नरसिंहगढ़ निरीक्षण के दौरान नगर पालिका नरसिंहगढ़ के कार्यों की समीक्षा की। एसडीएम कार्यालय में आयोजित बैठक में कलेक्टर द्वारा नरसिंहगढ़ में चल रहे] सड़क निर्माण के कार्यों को शीघ्र पूरा करने तथा नए कार्यों की के प्रस्ताव शीघ्र भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने पेयजल आपूर्ति की समीक्षा की । सीएमओ ने बताया कि पार्वती नदी से पेयजल आपूर्ति की जा रही हैं। कलेक्टर द्वारा नलों के द्वारा आपूर्ति किए जाने वाले पानी की शुद्धता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने नियमित साफ-सफाई पर ध्यान देने के भी निर्देश दिए। स्थानीय लोगों। द्वारा नवागत सीएमओ द्वारा कराए जा रही सफाई व्यवस्था की तारीफ की। कलेक्टर द्वारा बैठक में कोरना के संबंध में जानकारी ली। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर व एसडीएम को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने व कोरोना की रोकथाम के लिए विशेष उपाय करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया कि तीन जगह पर 50-50 बिस्तर के क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं। एसडीएम रोशनी वर्धमान, तहसीलदार, सीएमओ, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर आदि उपस्थित रहे।