मंत्री बिसाहुलाल सिंह से मुलाकात कर चित्र भेंट किया

सीहोर। खाद्य विभाग मंत्री श्री बिसाहुलाल सिंह के समर्थकों ने भोपाल पहुंचकर मुलाकात कर श्री सिंह को चिन्तामन गणेशी जी व बाबा साहेब अम्बेडर का चित्र भेंट कर स्वागत सम्मान किया एवं सीहोर की राजनैतिक गितिविधियों से अवगत कराया। श्री सिंह ने स्वागतोत्तर में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप समाज व जनहित में सक्रीयता से कार्य करें एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से निम्न वर्ग के नागरिकों को अवगत करायें। मेरा आशीर्वाद आप लोगों के साथ है। इस अवसर पर समाजसेवी राहुल जाटव, सक्षम पालिवाल, प्रशांत भेरवे, बलराम जाट, सुमित बोयत आदि उपस्थित रहे