कलेक्ट्रेट में रक्तदान शिविर लगा, राजगढ़ कलेक्टर सहित अधिकारियों ने किया रक्दान July 23, 2020 • Mr. Ashish Gupta रक्तदान से बढा कोई दान नही-कलेक्टरराजगढ़ |जिला चिकित्सालय में रक्त की कमी कीसूचना पर कलेक्टर ने रक्तदान शिविर आयोजित करने का फैसला किया और सर्व प्रथम उन्होंने स्वयं रक्तदान कर अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों को रक्तदान के लिये प्रेरित किया। जिला चिकित्सालय द्वारा कलेक्ट्रेट राजगढ में लगाये गये शिविर में अधिकारी-कर्मचारियों ने बढ-चढ कर भाग लिया। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि रक्तदान से बढकर कोई दान नही होता। जब जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने बताया कि जिला चिकित्सालय में रक्त की कमी महसूस की जा रही है,तो उन्होंने तत्काल समाजसेवी समूहों की बैठक ली और जगह जगह रक्तदान शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया। उन्होंने युवाओं से अपील की कि दूसरों के जीवन की रक्षा के के लिये रक्तदान जरूय करें। कलेक्टर ने एक प्रष्न के उत्तर में कहा कि वह वर्षमें दो बार लम्बे समयसे रक्तदान करते आ रहे हैं। इससे उन्हें आत्मीक प्रसन्नता होती है। इन्होंने किया रक्तदान रक्तदान शिविर में कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के अलावा एसडीएम राजगढ सुश्री श्रुती अग्रवाल,मयंक सक्सेना सहित राजगढ विभाग के 15 कर्मचारियों,कृषि विभा्रग के 6 तथा शिक्षा विभाग के 23 कर्मचारियों सहित कुल 44 अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा रक्तदान किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एस डी अग्निवंषी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी एस बिसोरिया, परियोजना अधिकारी श्री विक्रम राठौर,फूड आफिसर श्री तिवारी,पी ओ डूडा श्री आर पी नायक,श्री संजीव सक्सेना सहित डा इन्द्रकुमार जैन एवं जिला चिकित्सालय का अमला मौजूद था।