सीहोर। भाजपा सीहोर मण्डल के द्वारा मनाई चन्द्रशेखर आजाद की 114 वीं जयंती इस अवसर पर चन्द्रशेखर आजाद महाविधालय परिषर में चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर जयंती मनाई गई। जिसमें मुख्य रूप से पिं्रस राठौर, भैया कुलदीप जी राजपूत, दीपांशु राठौर, (नट्टू) बृजेश राजपूत, समीर सेन, आयुष राठौर नीरज राठौर, तरूण चौरसिया, युगांश राय, दुुर्गेश मालवीय, हर्ष राजपूत एवं अन्य युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।अग्रसोच न्यूज़ सीहोर
भाजपा कार्यकतओं ने मनाई चन्द्रशेखर आजाद की 114 वीं जयंती