आदेश का उल्लंधन करने पर आठ लोगों पर कार्यवाही

आशीष गुप्ता अग्रसोच न्यूज़


सीहोर। थाना आष्टा पुलिस ने प्रहलाद पिता रघुनाथ राठौर, देवेन्द्र पिता तखत सिंह सैंधव, जितेन्द्र पिता प्रहलाद सिंह सैंधव को बिना मास्क पहने घूमता पाये जाने पर जिला दण्डाधिकारी सीहोर के आदेश का उल्लंघन करने पर धारा 188 के तहत कार्यवाही की है। थाना गोपालपुर पुलिस ने रफीक पिता हबीब खां, ललित पिता गोविंद अग्रवाल, रामभरोस पिता चेनसिंह बकोरिया, मोरसिंह पिता मान सिंह को बिना मास्क पहने घूमता पाये जाने पर जिला दण्डाधिकारी सीहोर के आदेश का उल्लंघन करने पर धारा 188 के तहत कार्यवाही की है। थाना शाहगंज पुलिस ने बासगेन निवासी नीलेश चौहान को जनता में कोरोना वायरस के संबंध में भ्रमिक जानाकारी फैलाकर भय का माहौल बनाया जाने पर आईपीसी की धारा 188, 54 में तहत कार्यवाही की है।