पुलिस समाचार

अवैध शराब जप् से शराब रखे पाये जाने पर थाना जावर पुलिस ने इस्माईल खेडी निवासी लाखन सिंह पिता पीरूलाल चौहान के कब्जे से 18 क्वाटर देशी शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की है। *03 सटोरिये गिरफतार :-* थाना आष्टा पुलिस ने जुम्मापुरा आष्टा निवासी गुडडु खान पिता अब्दुल खान को अवैध रूप से सटटा लिखते पाया जाने पर गिरफतार उसके कब्ज से 250/- रूपये एवं जुम्मापुरा आष्टा निवासी इकरार पिता अन्नू खां को अवैध रूप से सटटा लिखते पाया जाने पर गिरफतार उसके कब्ज से 370/- रूपये, थाना कोतवाली पुलिस ने जलालीपुरा कस्बा सीहोर निवासी चुन्ना खां पिता स्व. सफर अली को अवैध रूप से सटटा लिखते पाया जाने पर गिरफतार उसके कब्ज से 340/- रूपये नगदी एवं सटटा पर्ची जप्त कर सटटा एक्ट के तहत कार्यवाही की है। *सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने पर कार्यवाही :-* थाना कोतवाली पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने पर इंग्लिशपुरा सीहोर निवासी पंकज पिता वी.के.राणे उम्र 31 साल को गिरफतार कर आबकारी एक्ट की धारा 36-बी के तहत कार्यवाही की गई। *सडक हादसे में 01 की मौत 04 घायल :-* थाना कोतवाली अंर्तगत उजडखेडा धबोटी में अज्ञात मोटर सायकल चालक ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये, उजडखेडा काला पहाड सीहोर निवासी शादिर पिता जलाल खां उम्र 13 साल को पैदल जाते समय टक्कर मार दी, परिणाम स्वरूप उपचार के दौरान शादिर की मृत्यु हो गई। सूचना पर थाना कोतवाली ने मामला कायम कर जॉच शुरू कर दी। थाना कोतवाली अंर्तगत दरबार ढाबे के पास सीहोर में पिकअप बोलेरो क्रमांक एमएच-28-एबी-3617 के चालक ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये, फंदा निवासी कांताप्रसाद पिता कमलसिंह नागर उम्र 42 साल के आटो में टक्कर मार दी, परिणाम स्वरूप कांताप्रसाद को चोटे आई। थाना मण्डी अंर्तगत सेन्टमेरी स्कूल के सामने मण्डी सीहोर में होण्डा एक्टिवा क्रमांक एमपी-04-यूसी-6297 के चालक ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये, फ्रीगंज मण्डी निवासी कपिल भारती पिता राधेश्याम उम्र 19 साल की मोटर सायकल क्रमांक एमपी -37-एमटी-9660 में टक्कर मार दी, परिणाम कपिल व विकास को चोटे आई। थाना इछावर अंर्तगत बिछोली जोड के पहले ग्राम बिछोली में मारूती कार चालक अनीस निवासी ढाबला माता ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये, बालपुरा निवासी राजमल मालवीय की मोटर सायकल में टक्कर मार दी, परिणाम पत्नि रीना मालवीय को चोटे आई। *अलग-अलग कारणों से 04 की मौत :-* थाना जावर अंर्तगत आमलाताज थाना हाटपिपलिया जिला देवास निवासी 35 वर्षीय अजय पिता रूपसिंह पाटीदार की मोटर सायकल गाय से टकराने के कारण मृत्यु हो गई। सूचना पर जावर पुलिस ने मर्ग कायम कर जॉच शुरू कर दी। थाना कोतवाली अंर्तगत ग्राम धबोटी निवासी 25 वर्षीय भूपेन्द्र पिता इमरत लाल मालवीय द्वारा जहरीला पदार्थ खाने पर उपचार हेतु हमीदिया अस्पताल भोपाल भर्ती कराया गया था । उपचार के दौरान भूपेन्द्र की मृत्यु हो गई गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जॉच शुरू कर दी। थाना बुदनी अंर्तगत बुदनी निवासी 20 वर्षीय सोनाली पुत्री सोहन यादव की अज्ञात कारणों के जिला होशंगाबाद में मृत्यु हो गई । सूचना पर बुदनी पुलिस ने मर्ग कायम कर जॉच शुरू कर दी। थाना जावर अंर्तगत ग्राम सेकूखेडी निवासी 22 वर्षीय सचिन पिता कमल सिंह द्वारा जहरीला पदार्थ खाने पर उपचार हेतु सिविल अस्पताल आष्टा भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान सचिन की मृत्यु हो गई गई। सूचना पर जावर पुलिस ने मर्ग कायम कर जॉच शुरू कर दी।