जिनके पास एंड्रॉइड फोन नहीं वे 1921 टोल फ्री सेवा से ले सकेंगे आरोग्य सेतु का लाभ

जिनके पास एंड्रॉइड फोन नहीं वे 1921 टोल फ्री सेवा से ले सकेंगे आरोग्य सेतु का लाभ


   सीहोर कोरोना वायरस संक्रमण के विरुद्ध जारी जंग में अपने आप को सुरक्षित रखने में आरोग्य सेतु मोबाईल एप कारगर है, परन्तु यह एप एंड्रॉइड फोन यूज़र ही इस्तेमाल कर सकते है। ऐसे में लैंडलाईन एवं बेसिक फीचर फोन इस्तेमाल करने वाले नागरिकों के लिए  1921 टोल फ्री नम्बर के माध्यम से आरोग्य सेतु सेवा प्रारम्भ की गई है। डी.आई.ओ, एन.आई.सी. शैलेश दुबे  ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए आरोग्य सेतु में फीचर फोन और लैंडलाइन वाले नागरिकों को शामिल करने के लिए, एन.आई.सी. ने आरोग्य सेतु IVRS सेवा लागू की है। यह सेवा सम्पूर्ण भारत में उपलब्ध है। यह एक टोल फ्री सेवा है। उपयोगकर्ता को नंबर 1921 पर एक मिस्ड कॉल देना होगा। इसके बाद कॉल डिस्कनेक्ट हो जाएगा और नागरिक को कॉल बैक कर कुछ सामान्य प्रश्न पूछे जाएगे। आरोग्य सेतु एप पर दी गई प्रतिक्रियाओं के आधार पर नागरिकों को उनकी स्वास्थ्य स्थिति का संकेत देने वाला एक एस.एम.एस मिलेगा और आगे भी नागरिक को अपने स्वास्थ्य सम्बंधित अलर्ट प्राप्त होते रहेगे। इस प्रकार केवल एक मिस्ड कॉल देकर नागरिक अपने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।