लॉक डाउन में बेजुबान पशुओं को भी मिल रहा है भोजन
सीहोर। जहां एक ओर पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है, वही विगत कुछ दिनों से 1008 क्रांतिकारी सेवा समिति के द्वारा गौसेवा का कार्य निरंतर जारी है। सीहोर शहर में गौसेवा को ध्यान में रखते हुए लगातार विगत कुछ दिनों से गौमाता के लिए फल, हरी सब्जी का वितरण किया जा रहा है। जिससे लॉक डाउन के चलते इन बेजुबानों को भी राहत मिल सके। उक्त सेवा 1008 क्रांतिकारी सेवा समिति के कर्मवरी योद्धाओं द्वारा गौसेवा कर पूण्य का कार्य सुचारु रुप से किया जा रहा है।
1008 क्रांतिकारी सेवा समिति के द्वारा गौसेवा का कार्य निरंतर जारी है।