श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने सीएम राहत कोष में दी साढ़े छह हजार की राहत राशि April 11, 2020 • Mr. Ashish Gupta श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने सीएम राहत कोष में दी साढ़े छह हजार की राहत राशि सीहोर। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना पिछले कई दिनों से कोरोना वायरस के चलते जारी लॉक डाउन में अपने स्तर पर मदद कर रही है। जिले भर में मौजूद संगठन के पदाधिकारी और सदस्य जरूरतमंदों की सहायता के लिए लगे हुए है। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने प्रदेश के आह्वान पर साढ़े छह हजार की राशि मध्यप्रदेश सीएम राहत कोष में दी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर ने बताया कि श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश व्यापी आह्वान पर जिले से करीब साढ़े छह हजार की राशि सीएम राहत कोष में जमा कराई गई है। इसके अलावा शहर के पुराने बस स्टैंड गंज में जारी ऊंगली गु्रप रसोई योजना में क्विंटल गेहूं और ढाई हजार की राशि नगद राशि प्रदान की गई है। श्री ठाकुर ने बताया कि ऊंगली गु्रप रसोई योजना द्वारा जमीनी स्तर पर लॉक डाउन के दौरान हर जरूरतमंदों तक भोजन के पैकेट का वितरण किया जा रहा है। दिन रात शहर के प्रत्येक इलाके में टीम के द्वारा बेसहारा, गरीब परिवारों को भोजन की व्यवस्था की जा रही है।