पुष्प मालाओं से किया पुलिस टीम का सम्मान April 13, 2020 • Mr. Ashish Gupta पुष्प मालाओं से किया पुलिस टीम का सम्मान आशीष गुप्ता अग्रसोच न्यूज़ दिनांक 13 अप्रैल-2020 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सीहोर में मान. विधायक सीहोर सुदेश राय जी के नेतृत्व में श्री सीताराम यादव पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा, प्रिंस राठौर नगर मंडल अध्यक्ष सीहोर भाजपा, धर्मेन्द्र राठौर जिला मंत्री भाजपा, राजकुमार गुप्ता जिला मिडिया प्रवक्ता, हृदेश राठौर आईटी सेल जिला संयोजक, श्री राजू सिकरवार जिला कार्यालय मंत्री भाजपा द्वारा जिला सीहोर पुलिस टीम के कप्तान श्री एस.एस.चौहान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव, सीएसपी सीहोर श्री मंगल सिंह ठाकरे, एसडीओपी सीहोर श्री एस.एन.चौधरी, सेनानी होमगार्ड अनिल कुशवाह, डीएसपी सोनू परमार, डीएसपी अर्चना अहीर, रक्षित निरीक्षक कविता डामोर, थाना प्रभारी कोतवाली श्री मनोज मिश्रा, कम्पनी कमांडर (एस.ए.एफ.) श्री वोनीपास तिग्गा, निरीक्षक रेडियो श्री करण सिंह, थाना प्रभारी मण्डी श्री अर्जुन जायसवाल, सूबेदार देवनारायण पाण्डेय, उनि.(होमगार्ड) रश्मि दुबे आदि समस्त अधिकारियों को कोरोना (काोविड-19) से संघर्ष को लेकर पुष्प माला पहनाकर धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत कर सम्मानित किया गया । लॉक डाउन की समीक्षा कर फीडवैक लिया गया:- दिनांक 13 अप्रैल-2020 को पुलिस अधीक्षक कक्ष में मीटिंग आहूत की गई जिसमें पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान द्वारा कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये लॉक डाउन की समीक्षा कर फीडवैक लिया गया । इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव, सीएसपी सीहोर श्री मंगल सिंह ठाकरे, एसडीओपी सीहोर श्री एस.एन.चौधरी, सेनानी होमगार्ड अनिल कुशवाह, डीएसपी सोनू परमार, डीएसपी अर्चना अहीर, रक्षित निरीक्षक कविता डामोर, थाना प्रभारी कोतवाली श्री मनोज मिश्रा, कम्पनी कमांडर(एस.ए.एफ.) श्री वोनीपास तिग्गा, निरीक्षक रेडियो श्री करण सिंह, थाना प्रभारी मण्डी श्री अर्जुन जायसवाल, सूबेदार देवनारायण पाण्डेय, उनि.(होमगार्ड) रश्मि दुबे उपस्थित रहे ।