लॉकडाउन का उल्लंधन करने पर 37 लोगों पर कार्यवाह

लॉकडाउन का उल्लंधन करने पर 37 लोगों पर कार्यवाही:-


आशीष गुप्ता अग्रसोच न्यूज़


सीहोर। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु धारा 144 लागू की गई हैं । पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान द्वारा जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को सख्ती से पालन कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया । निर्देशों के अनुपालन में 24 घंटे में जिले के विभिन्न थाना पुलिस ने 24 प्रकरणों में 37 लोगों को निरूद्ध किया गया हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव एवं अनुभाग प्रभारियों के मार्गदर्शन मंें धारा 144 एवं लॉकडाउन का उल्लंघन करना पाये जाने पर अहमदपुर पुलिस ने 04, पार्वती पुलिस ने 04, अहमदपुर पुलिस ने 01, दोराहा पुलिस ने 04, श्यामपुर पुलिस ने 04, बिलकिागंज पुलिस ने 01, आष्टा पुलिस ने 03, जावर पुलिस ने 01,पार्वती पुलिस ने 09, रेहटी पुलिस ने 2, तथा नसरूल्लागंज पुलिस ने 04 लोगों के विरूद्ध भादवि. की धारा 188 एवं अन्य धाराओं के तहत कार्यवाही की हैं । इसमें से थाना अहमदपुर पुलिसे ने 04 लोगों को अवैध रूप जुआ खेलते पाये जाने पर उनके कब्जे से 750/-रूपये जप्त कर 13 जुआ एक्ट सहित 188 के तहत करर्यवाही की हैं । पार्वती पुलिस ने भी 04 लोगों को जुआ खेलते ाये जाने पर 1650/-रूपये जप्त कर जुआ एक्ट सहित 188 के तहत कार्यवाही की हैं ।