कोविड-19 कोरोना वायरस के बचाव हेतु बच्चों ने सभी वर्ग के नागरिकों की प्रार्थना

कोविड-19 कोरोना वायरस के बचाव हेतु बच्चों ने सभी वर्ग के नागरिकों की प्रार्थना


आशीष गुप्ता अग्रसोच न्यूज़


सीहोर। आज कोविड-19 कोरोना वायरस हमारे देश सहित प्रदेश में भी लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है और देखने में यह आ रहा है कि हमारे देश के कई धर्म वर्ग के नागरिक इस महामारी के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं। जबकि उन्हें पता होना चाहिये कि यह संक्रमण किसी की जाति धर्म को नही जानते हुए हर लापरवाह व्यक्ति को अपनी चपेट में लेता जा रहा है। इसी को लेकर इन बच्चों में हृदांश, कृषिका, गरिमा, पारस के द्वारा अपना संदेश पहुचाने की कोशिश की है कि हर धर्म जाति से पहले है मानव जाति और मानवता का परिचय देते हुए हम एक जुटता के साथ इस महामारी अपना बचाव करें।